पिछले कुछ दिनों से देशभर के विभिन्न राज्यों में मौसम के आए दिन नए तेवर देखने को मिल रहे हैं. देखा जाए तो कहीं प्रचण्ड गर्मी का कहर तो कहीं भारी बारिश से चारों तरफ जलभराव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में आज का मौसम कैसा बना रहेगा. इसकी अपडेट IMD ने जारी कर दी है.
दिल्ली में बारिश की संभावना
बीते दो दिनों से दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं बीते कल की बात करें तो दिल्ली में पूरे दिन तेज धूप खिली रही और साथ ही कुछ इलाकों में दिल्ली में हल्के बादल छाए रहे. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. अगर तापमान की बात करें, तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28-29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30-34 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
भारत में आज यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से लेकर 27 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान और वहीं 25 से 27 जुलाई पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हल्की से भारी बारिश हो सकती है.
दक्षिण भारत के ज्यादातर इलाकों में हल्की/मध्यम से वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में भी बारिश हो सकती है.
आंधी तूफान की चेतावनी
मध्य भारत में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम आंधी चलने की संभावना है और अगले 05 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के कुछ हिस्सों और 25 से 27 जुलाई, 2023 के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
Share your comments