आज मौसम की शुरूआत उत्तर भारत से करते हैं. एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे इलाकों में बना हुआ है. इससे प्रभावित होकर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र राजस्थान के उत्तरी क्षेत्रों पर भी बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा राजस्थान से उत्तरी गुजरात के तरफ बढ़ रही है. इसी के चलते जम्मू-कश्मीर के साथ हिमाचल प्रदेश मे बर्फबारी के साथ बारिश होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है. उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के भागों में बारिश के साथ एक- दो स्थानों पर ओलावृष्टि की उम्मीद जताई जा रही है.
वहीं मध्य भारत की बात करें तो मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है साथ ही एक दो जगहों पर ओले भी गिर सकते है. इस बीच गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पर मौसम शुष्क बना रहेगा. इन भागों में न्यूनतम तापमान भी बढ़ेगा. दूसरी तरफ पूर्वी और पूर्वोत्तर भागों के पास एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके चलते ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में मौसम शुष्क बना रहेगा, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में हल्के बादल छाए रहेंगे. इन भागों के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को भी मिलेगी.
इस बीच एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर भारत पर बना हुआ है, हालांकि नमी युक्त हवाओं की कमी के कारण मौसम शुष्क ही बना रहेगा. दक्षिण में कोई भी महत्वपूर्ण मौसमी सिस्टम नहीं है इसलिए ऐसे इलाकों में नम हवाएं नहीं चलेंगी जिससे यहां के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
Share your comments