सितंबर में हुई लगातार बारिश के बाद राजधानी में मौसम सुहाना बन गया था. मगर अक्टूबर आते–आते दिल्लीवासियों को फिर से चिलचिलाती धूप सताने लगी है. एकबार फिर लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
तो वहीं बीते कुछ दिनों से राजधानी में भी मौसम गर्म ही बना हुआ है, लेकिन वायु गुणवत्ता सुचकांक खराब दर्ज किया जा रहा है. शनिवार को वायु गुणवत्ता सुचकांक 167 दर्ज किया गया, जो वायु की मध्यम श्रेणी में आता है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक मौसम कि स्थिति ऐसी ही देखने को मिलेगी.
केदारनाथ में हिमस्खलन
शनिवार को केदारनाथ धाम के ऊपर वाले पहाड़ पर हिमस्खलन की तस्वीरें देखने को मिली. गनीमत रही कि इससे कोई भी जान माल की हानी नहीं हुई. इसके साथ ही उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. कुछ जिलों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है.
यूपी में होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें, तो उत्तर प्रदेश में 4 से 5 अक्टूबर के दौरान हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. तो वहीं विभाग का यह भी कहना है कि नवरात्रि के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसी के साथ लोगों को ठंड का एहसास होना शुरू होगा.
5 अक्टूबर से होगी बारिश
भारत मौसम विभाग की मानें, तो बंगाल की खाड़ी के ऊपर पूर्वोत्तर दिशा में बन रहे चक्रवाती परिसंचरण उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की ओर बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें: मानसून की वापसी: फिर से एक बार जमकर बरसेंगे बदरा, जानें दिल्ली-NCR,बिहार-यूपी,MP-छत्तीसगढ़ सहित सभी राज्यों का मौसम
जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि गंगा के मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में 5 अक्टूबर से बारिश होने की संभावना है.
Share your comments