1. Home
  2. मौसम

मानसून की वापसी: फिर से एक बार जमकर बरसेंगे बदरा, जानें दिल्ली-NCR,बिहार-यूपी,MP-छत्तीसगढ़ सहित सभी राज्यों का मौसम

देश में कई महीनों तक लगातार बारिश के बाद अब मानसून कई राज्यों से विदाई लें चुका है. लेकिन अभी भी इसके बादल कई राज्यों को भीगा सकते हैं.

अनामिका प्रीतम
Return of monsoon
Return of monsoon

अगर आप इस गलतफहमी में हैं कि देश से मानसून पूरी तरह से विदा हो गया है तो थोड़ा ठहर जाएं. जी हां, भले ही मानसून की विदाई कई राज्यों से हो गई है, मगर अब भी मानसून कई राज्यों में एक्टिव बना हुआ है.

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में एक बार फिर से मानसून की वापसी हो सकती है. ऐसे में चलिए जानते हैं आज के मौसम का हाल-

जानें,दिल्ली के मौसम का ताजा हाल

अगर बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की करें तो मौसम विभाग के मुताबिक, आज शनिवार को दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. हालांकि बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज से 3 दिन बाद यानी 4 अक्टूबर से हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.

मध्य प्रदेश के मौसम का हाल

मध्य प्रदेश के मौसम को देखकर ऐसा लग रहा था कि अब यहां से मानसून की विदाई हो गई है, क्योंकि बीते दो दिनों से यहां बारिश में कमी नजर आई थी. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आज राज्य में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. ऐसे में आज बादल छाए रहने के साथ ही अगले दो दिनों तक पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: Happy Weather: बारिश ने मौसम को बनाया कूल-कूल, अभी एक हफ्ते क्लाउडी वेदर रह सकता है फुल

जानें, बाकि राज्यों के मौसम की जानकारी

असरपश्चिम बंगालओडिशाझारखंडमध्य प्रदेशबिहार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तटीय कर्नाटक, दक्षिण छत्तीसगढ़आंध्र प्रदेशकर्नाटककोंकण और गोवामध्य महाराष्ट्र और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. 

वहीं पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, पूर्वी बिहारसिक्किमतमिलनाडुकेरल और पूर्वी गुजरात और तेलंगाना में भी आज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.

English Summary: Return of monsoon: Badra will rain once again, know the weather of all states including Delhi-NCR, Bihar-UP, MP-Chhattisgarh Published on: 01 October 2022, 10:45 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News