सितंबर माह शुरू हो गया है. पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिज़ाज काफी हद तक बदल रहा है. जिसके चलते कई राज्यों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं, तो कहीं ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
कई लोग इस बदलते मौसम से काफी खुश हैं, तो वहीं किसानों के लिए ये बारिश मुसीबत भी बन सकती है. ऐसे में मौसम विभाग (Meterological Department) ने देश के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी करते हुए.
लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. क्योंकि पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की वजह से बाढ़, भूस्खलन जैसी स्थिति बन गई है.
आने वाले कुछ घंटों के मौसम की बात करें, तो झारखंड, बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, लक्षद्वीप, राजधानी दिल्ली और हरियाणा समेत कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. तो ऐसे में जानिएं निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
-
मॉनसून ट्रफ सूरत, इंदौर, रायपुर, गोपालपुर और फिर दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की मध्य खाड़ी से गुजर रही है.
-
गुजरात के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद है और यह कमजोर हो जाएगा.
-
एक ट्रफ रेखा दक्षिण गुजरात से तटीय आंध्र प्रदेश तक औसत समुद्र तल से 3.5 से 5.8 किमी ऊपर फैली हुई है. एक और ट्रफ रेखा गुजरात से पूर्वी राजस्थान से होते हुए उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक फैली हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश की तलहटी, सिक्किम के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ भागों में बारिश हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, शेष राजस्थान, बिहार, विदर्भ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, रायलसीमा, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, दिल्ली और हरियाणा में हल्की बारिश संभव है.
ऐसी ही मौसम सम्बंधित जानकारियां पाने के लिए जुड़े रहें हमारी कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ...
Share your comments