Weather Update:- मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगस्त महीने के शुरुआती चार से पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में भारी बारिश व बिजली गिरने के साथ बौछारें होने की संभावना है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
अगस्त के शुरुआती हफ्ते में बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है. उत्तरीय दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, सिक्किम, बिहार, असम, कोंकण, मेघालय, गोवा तथा महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी से बहुत बारिश होने की आशंका है.
जुलाई महीने में 193 मिमी हुई थी बारिश
अगस्त महीना मौसम के लिहाज से थोड़ा गर्म, उमस के साथ बारिश का रहता है. लेकिन इस साल थोड़ी सी राहत हुई है. आपको बता दें कि अगस्त और जुलाई अधिक दिन बारिश के होने वाले महीने हैं. मानसून के लिहाज से महीना कम गर्म रह सकता है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त माह में करीब 199 मिमी बारिश होने की संभावना है. यानी किसानों के लिए उम्मीदों वाला अगस्त है. औसत बारिश के दिनों की संख्या भी 8 से अधिक है. अभी तक 383 मिमी बारिश भीलवाड़ा में हो चुकी है. वहीं जुलाई में 193 मिमी वर्षा हुई थी. अगस्त माह में 199 मिमी से अधिक बरसात होने से औसत वर्षा का आंकड़ा छू सकता है.
अगस्त से पारे में गिरावट शुरू होगी
अगस्त माह में तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी. इसलिए अगस्त जुलाई से अधिक ठंडा होने की संभावना है. जुलाई में दिन का औसत तापमान 33 डिग्री और रात का 23 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं अगस्त में दिन का औसत तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है जो कि जुलाई से कम है.
कहां गरजेंगे बादल, कहां चलेगी आंधी
दिल्ली, उत्तराखंड, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, नागालैंड, पूर्वी राजस्थान, मणिपुर, मिजोरम, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, असम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की आशंका है.
इसके साथ ही तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, मध्य महाराष्ट्र, यनम, तमिलनाडु और कराईकल में भी तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
Share your comments