 
            जिन महिलाओं ने 30 अगस्त को हरतालिका तीज (Hartalika Teej) का निर्जला व्रत रखा हुआ है उन्हें बता दें कि मध्य भारत में आज कुछ जगहों पर मौसम सुहावना बना रहेगा, जिससे उन्हें गर्मी का सामना ज़्यादा नहीं करना पड़ेगा.
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम (Uttar Pradesh Weather Update)
वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में आज अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली और इससे सटे इलाकों में भी मौसम सुहावना रहेगा. वहीं, IMD ने यूपी के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज यूपी के वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, बलिया, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, सुल्तानपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, बलरामपुर, चंदौली, बस्ती, देवरिया, जौनपुर, मिर्जापुर और सोनभद्र के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. बता दें कि आने वाले 2-3 दिनों तक इन सभी इलाकों में बारिश होती रहेगी.
उत्तर और दक्षिण भारत में मौसम का मिजाज़ (India Weather Today)
पिछले कुछ घंटों में पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल के कुछ जगहों पर मध्यम बारिश हुई देखी गई है. वहीं बिहार, झारखंड पंजाब, उत्तराखंड और दिल्ली के कुछ स्थानों पर भी हल्की बारिश दर्ज की गई है.
बारिश के लिए जाना जाने वाले मुंबई में पिछले 1 महीने में कुल वर्षा 585 मिमी के हिसाब से दर्ज की गई है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में बारिश की गति धीमी होने वाली है.
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों में मौसम का हाल (Next 24 hours Weather Update)
बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम के कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है.
इसके साथ ही, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, गोवा और मध्य प्रदेश के भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है.
 
                 
                     
                     
                     
                     
                                                 
                                                 
                         
                         
                         
                         
                         
                    
                
Share your comments