इस साल फरवरी में ठंड (Winter) का कहर देखने को मिल रहा है, क्योंकि देश के उत्तरी हिस्से सर्दी की चपेट (Cold Wave) में हैं, तो वहीं हिमालयी क्षेत्रों में भी रुक रुककर बर्फबारी (SnowFall) हो रही है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर क्के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान -
पिछले 24 घंटों के मौसम का हाल
पिछले 24 घंटों की बात करें, तो जम्मू-कश्मीर, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह और असम के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है. इसके साथ ही हरियाणा, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर चली है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया दिखाई दिया है. बताया जा रहा है कि हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में पाला भी पड़ा है.
अगले 24 घंटों के मौसम की गतिविधियां
आगामी 24 घंटों के मौसम की बात करें, तो जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है.
इसके साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी तमिलनाडु, केरल, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और लक्ष्यद्वीप के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा अगले 24 घंटों तक हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की स्थिति बताई जा रही है. इसके बाद मौसम में बदलाव हो सकती है, तो वहीं न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है.
इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के पूर्वी भागों और बिहार के कुछ इलाकों में अगले 24 से 48 घंटों तक घना कोहरा छाए रहने के आसार बने हुए हैं.
Share your comments