आज भी देश के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. दिल्ली के अधिकतम तापमान में कुछ कमी दर्ज की गई है. यहां आसमान में बादल छाये रहने और धूल भरी आंधी चलने की वजह से न्यूनतम तापमान बढ़ कर 21.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बौछार भी हुई.
भारत मौसम (Weather) विज्ञान विभाग (IMD) की मानें, तो पश्चिमी विक्षोभ (Rain,western disturbance) की वजह से कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. आइए देशभर के बाकी राज्यों के मौसम का हाल जानते हैं.
यहां होली के पहले होगी बारिश
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि होली (Holi 2021 Weather) के पहले उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. इसके साथ ही पाकिस्तान के पास बने पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान पर कम दबाव के क्षेत्र की वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है. यही कारण है कि होली के पहले तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. इसके अलावा पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है.
अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है, इसलिए राज्य ने बारिश को लेकर नया अलर्ट जारी किया है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो 24 मार्च को मुजफ्फरपुर समेत 12 जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही झारखंड के कई जिलों में बादल छा सकते हैं.
अगर मध्यप्रदेश की बात करें, तो कई शहरों में हल्के बादल छाए नजर आ रहे हैं. उत्तर पश्चिम भारत में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसका असर मध्यप्रदेश पर भी पड़ सकता है. यही हाल छत्तीसगढ़ का भी है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के आसपास पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी भी हुई है.
Share your comments