देशभर के कई राज्यों में कई हफ्तों से हो रही भारी बारिश से जलभराव व बाढ़ की स्थिति बन गई है. देखा जाए तो देश की राजधानी दिल्ली का तो इस समय बहुत ही बुरा हाल है चारो-तरफ बारिश व यमुना का पानी देखने को मिल रहा है. आइए आज के मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट विस्तार से जानते हैं.
दिल्ली डूबी यमुना के पानी में...
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से भारी बारिश होने से स्थिति बहुत ही खराब होती जा रही है. इसके अलावा यमुना में भी पानी का स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, जिसके चलते दिल्ली के निचले इलाकों व कई बड़े इलाकों में बाढ़ आ गई है. कुछ इलाकों का हाल ऐसा है कि लोग अपने घरों की छत पर ही बसे हुए हैं. इसी कारण दिल्ली में कई दफ्तरों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम कर दिया है और ये ही नहीं दिल्ली के सभी स्कूलों की कुछ दिनों के लिए छुट्टी भी दे दी गई है.
डूबा पानी में लाल किला#YamunaFloods #DelhiFloodUpdate #DelhiFloods #DelhiRains #lalqila pic.twitter.com/APOlwySkG6
— Lokesh Nirwal (@NirwalLokesh) July 15, 2023
दिल्ली के वजीराबाद का हाल
दिल्ली के वजीराबाद और इसके आस-पास के इलाकों में बीते दो दिनों से यमुना का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है. वहीं अगर हम वजीराबाद के पुल की बात करें, तो देखने से ऐसा लग रहा है कि पानी का स्तर एक दम पुल पर सट गया है. खतरें की स्थिति को देखते हुए यहां के इलाकों में यातायात से लेकर अन्य कई कार्यों पर रोक लगा दी गई है और साथ ही पुलिस कर्मी और बचाव कर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं. अनुमान है कि आने वाले समय में यमुना में पानी का स्तर और अधिक बढ़ सकता है.
दिल्ली डूबी यमुना के पानी में...
— Lokesh Nirwal (@NirwalLokesh) July 15, 2023
वजीराबाद का हाल...#YamunaRiver #DelhiRains #delhiflood #YamunaWaterLevel #YamunaFloods pic.twitter.com/YL3dE5job3
देशभर में मौसम का हाल
अगले 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में कहीं हल्की बारिश व कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, 17 जुलाई तक उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार 17 जुलाई और साथ ही झारखण्ड और ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
आज नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा में भारी बारिश हो सकती है.
Share your comments