फरवरी माह में ही गर्मी के हालात पैदा हो चुके हैं, हालांकि सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. दिन के वक्त अब मार्च की गर्मी पड़ने लगी है. इसका सबसे बड़ा कारण वक्त पर बारिश नहीं होना है. तो वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो पर्वतीय क्षेत्र में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना देखी जा रही है.
दिल्ली में बढ़ा तापमान
राजधानी दिल्ली में तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. भारत मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 20 फरवरी को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. जो कि दिल्ली वासियों के लिए खतरे की बात है. तो वहीं पारे के साथ-साथ प्रदूषण में भी भारी वृद्धि देखने को मिल रही है.
महाराष्ट्र और गुजरात में बढ़ेगा तापमान
अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत और महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान गुजरात राज्य में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी.
किसानों को होगा नुकसान
फरवरी में तापमान में बढ़ोतरी से आम लोगों के साथ किसानों की परेशानी भी बढ़ सकती है. क्योंकि इस महीने गर्मी का मतलब है कि आने वाले दिनों में तापमान में भारी वृद्धि देखने को मिल सकती है. अब इसका सबसे अधिक असर गेहूं के उत्पादकों पर पड़ेगा. किसान पहले से ही खरीफ सीजन के नुकसान से नहीं उभर पाएं है और अब मौसम की बेरुखी का पहाड़ फिर से किसानों के ऊपर पड़ सकता है.
IMD के मौसम बुलेटिन के अनुसार-
-
19 से 21 फरवरी, 2023 के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी की संभावना है.
-
20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में बिजली गिरने के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है, तो वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 20 और 21 फरवरी को मौसम में बदलाव देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः फरवरी में झुलसा रही गर्मी! कई राज्यों के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
-
20-22 फरवरी, 2023 के दौरान पूर्वोत्तर भारत (अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड) और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से छिटपुट वर्षा होने की संभावना है.
-
अगले 2 दिनों के दौरान गुजरात राज्य के कई हिस्सों और महाराष्ट्र-गोवा तटों पर अधिकतम तापमान 37-39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
Share your comments