Weather Update Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश में होने की संभावना जताई है. 16 अगस्त से मध्य भारत में वर्षा गतिविधि में धीरे-धीरे वृद्धि होगी. विभाग के अनुसार, देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है.
दिल्ली में मौसम (Delhi Weather Update)
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज उमस भरी गर्मी से परेशानी हो सकती है. इसके साथ ही आज हल्की बूंदाबादी हो सकती है. न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
हिमाचल और उत्तराखंड का मौसम
17 से 18 अगस्त से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश जारी है. इससे वहां के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि, उसके बाद इसमें भारी कमी आएगी.
ओडिशा और झारखंड का मौसम
17 से 18 अगस्त के दौरान ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर काफी और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
असम और मेघालय का मौसम
17 से 18 अगस्त के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
एमपी और छत्तीसगढ़ का मौसम
17 और 18 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बूंदाबांदी के साथ भारी वर्षा की गतिविधि बढ़ने की संभावना है. वहीं, अगले छह दिनों के दौरान इन क्षेत्रों के शेष हिस्सों में हल्की वर्षा की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- देशभर में आज का मौसम, कहीं पड़ेगी भीषण गर्मी तो कहीं होगी बारिश
बादल फटने और भूस्खलन से अबतक 52 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन ने जमकर तबाही मचाई है. अबतक 52 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. इसके साथ ही, करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
Share your comments