अगर हम देश भर में बने मौसमी सिस्टम की बात करें तो एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के राज्य जम्मू-कश्मीर के साथ लगे क्षेत्रों में बना हुआ है. ऐसी ही एक ट्रंफ रेखा पंजाब राज्य से दक्षिणी राजस्थान की तरफ बढ़ रही है. ऐसा ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी बांग्लादेश पर है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिणपूर्वी अरब सागर और साथ लगे केरल में देखने को मिल सकता है.
पिछले 24 घंटे के दौरान देश में दर्ज किये गए मौसम को देखें तो जम्मूकश्मीर में बर्फबारी के साथ ही मध्यम बारिश देखने को मिली है. इसके आलावा उत्तर भारत में पंजाब, हरियाणा में भी एक दो स्थानों पर बारिश देखने को मिली है. अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की मध्यम वर्षा हुई है. उत्तर-पश्चिमी और मध्य भारत में ज़्यादातर जगहों पर न्यूनतम तापमानों में बढ़ोतरी हुई है. पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में एक-दो हिस्सों में पाला देखा गया.
मौसम वैज्ञानिको के अनुसार ही आगे आने वाले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर,हिमांचल और उत्तराखंड के कई इलाको में बारिश होने की संभावना है. इसके आलावा पश्चिमी उत्तर-प्रदेश और उत्तर पंजाब में भी हल्की बारिश हो सकती है अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में कुछ जगह पर भारी वर्षा के साथ हल्की मध्यम बारिश हुई. इसके आलावा पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम घना कोहरा छाया रहेगा. विदर्भ और तेलंगाना में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी.
साभार : skymet.com
Share your comments