
आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में भारत के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने से त्योहार की चमक पर असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि आज से लेकर अगले सप्ताह तक भारी बारिश और तूफानी गतिविधियों की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी वर्षा के साथ-साथ तेज़ हवाओं को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है.
अनुमान है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कई दिनों तक तेज बारिश हो सकती है. ऐसे में आइए IMD के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के बारे में यहां जानें...
उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम का हाल
भारतीय मौसम विभाग ने 9 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में अत्यधिक भारी वर्षा (21 सेमी से अधिक) की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 8 से 14 अगस्त तक बारिश जारी रहेगी. जम्मू-कश्मीर में 9 से 14 अगस्त तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी. पंजाब में 10 अगस्त, हरियाणा व चंडीगढ़ में 11 और 13 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कई दिनों तक तेज बारिश होगी. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना बनी रहेगी. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश हो सकती है. 9 से 10 अगस्त के बीच अरुणाचल प्रदेश में और 9, 11, 12 अगस्त को असम एवं मेघालय में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.
अगले दो दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश
IMD की ताजा अपडेट के अनुसार, केरल और माहे में आज भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु और रायलसीमा 9 अगस्त को बारिश जारी रहेगी. आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और यनम में भी बारिश की संभावना है. साथ ही, अगले दो दिनों में तेज सतही हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के लिए सतर्क रहने को कहा गया है.
पश्चिमी मध्य प्रदेश में 8 और 9 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान है. पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. 9 अगस्त को ओडिशा में और 12-14 अगस्त के दौरान झारखंड में भी भारी बारिश हो सकती है. इस क्षेत्र में अगले पांच दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.
Share your comments