Weather Update: भारत के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से लगातार ठंड में बढ़ोतरी हो रही है. देखा जाए तो कहीं शीतलहर तो कहीं घना कोहरा छा रहा है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले अगले दो से तीन दिनों के अंदर देशभर के कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. IMD का यह भी कहना है कि बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
वहीं, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में सर्दी का सितम जारी है. ऐसे में आइए जानते हैं आज का मौसम देशभर में कैसा रहने वाले हैं-
घने कोहरे और ठंडे दिन की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब और इसके आस-पास के कुछ हिस्सों में रात/सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. साथ ही सर्दी में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा आज और 08 जनवरी के दौरान हरियाणा-चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 08 और 09 जनवरी को अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है.
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, 11 जनवरी के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में घने कोहरे और ठंड में वृद्धि का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने चंडीगढ़-दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें: कोहरे के बाद अब बारिश हो जाएं तैयार, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी
इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
मौमस विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले 4 से 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 10 जनवरी तक तटीय तमिलनाडु में गरज और बिजली के साथ छिटपुट भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है. जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में हल्की छिटपुट वर्षा की संभावना है. 08 और 09 जनवरी को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के उत्तरी भाग में भी बारिश होने के आसार व्यक्त किए गए है.
Share your comments