1. Home
  2. मौसम

Weather Update: कोहरे के बाद अब बारिश हो जाएं तैयार, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी

Weather Update: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी के मुताबिक, देश के कई राज्यों में कोहरे का कहर जारी रहने वाला है. जबकि, आने वाले दो से तीन दिनों के अंदर देश के कुछ राज्यों में बारिश होने की संभावना है.

KJ Staff

Weather Update: देश के उत्तरी पश्चिमी और पूर्वी राज्यों के अंदर लगातार सर्दी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. आने वाले दो से तीन दिनों के अंदर देश के कुछ राज्यों में मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) की तरफ से बारिश होने की संभावना जताई गई है. हालांकि, मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि तापमान में हल्की वृद्धि होने से कुछ समय के लिए तो लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है, लेकिन इसके बाद दोबारा से काफी तेज ठंड पड़ने वाली है.

बता दें कि पंजाब (Punjab), हर‍ियाणा (Haryana), उत्तर प्रदेश (Uttar Praesh), राजस्‍थान (Rajasthan) और मध्‍य प्रदेश (MP) में लगातार सर्दी का सितम जारी है. जिस वजह से लोगों को काफी तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. इन राज्यों में सुबह और शाम के समय खूब घना कोहरा पड़ा रहा है. घने कोहरे के चलते ठंड में भी काफी इजाफा हुआ है. कई राज्यों में तो घने कोहरे के साथ बादल भी छाए हुए हैं, जिससे दूध निकालना भी मुश्किल हो रहा है.

उत्तर भारत में कोहरा बना आफत 

दिल्ली समेत उत्तर भारत के ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां लोगों को बीते कुछ दिनों से धूप नसीब नहीं हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि 7 जनवरी तक इन राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. वहीं, धुंध होने की वजह से वाहन चालकों के लिए कई तरह की मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी है

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर पर कम दवाब का क्षेत्र देखने को मिल रहा है, ऐसी स्थिति में लक्षद्वीप में 5 से 6 जनवरी के बीच हल्की बूंदाबांदी होने की स्थिति बनी हुई है. लक्षद्वीप में होने वाली बारिश का असर दक्षिण भारतीय राज्यों पर भी देखने को मिलेगा, जिसमें तमिलनाडु (Tamil Nadu) और केरल (Kerala) जैसे राज्य शामिल हैं. इन राज्यों में भी 6 से 7 जनवरी के बीच बारिश होने की संभावना है.

सके अलावा IMD ने उत्तर भारत के राज्यों में भी बारिश की संभावना जाताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 8 जनवरी को उत्तरी मध्यप्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. इसी तरह 10 जनवरी तक, बारिश के बादल पश्चिम की ओर बढ़ेंगे और पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब के कुछ हिस्सों को अपनी चपेट में ले लेंगे. जबकि, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी जनवरी में बारिश होने की संभावना जाताई गई है.

English Summary: Weather Update aaj ka mausam after fog now be ready for rain IMD issued rain alert know the new weather prediction Published on: 05 January 2024, 06:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News