उत्तर भारत में मौसम करवट ले रहा है, तो वहीं देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है, जिस कारण मैदानी इलाकों में ठंड काफी बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है.
वहीं, दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा, लेकिन अब दिल्ली में कंपा देने वाली ठंड शुरू होने वाली है. आज सुबह राजधानी कोहरे से ढकी हुई नजर आई, तो वहीं बादल भी छाए रहने का अनुमान हैं. दिल्ली में आज दिन में हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी और दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, रात का कापमान 11 डिग्री सेल्सियस होगा. तो आइए आपको निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, देशभर के राज्यों के मौसम का पूर्वानुमान बताते हैं.
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
डीप डिप्रेशन कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल गया है. यह अब गंगीय पश्चिम बंगाल और दक्षिण बांग्लादेश के ऊपर एक गहरी नींद में दबाव के क्षेत्र के रूप में स्थित है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. वहीं, एक ट्रफ रेखा गंगीय पश्चिम बंगाल और दक्षिण बांग्लादेश पर बने हुए गहरे ने में दबाव से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण से लेकर तटीय ओडिशा तक तटीय आंध्र प्रदेश तक फैली हुई है. इसके साथ ही दक्षिण गुजरात तट के पास पूर्वोत्तर अरब सागर में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ रहा है. एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और उससे सटे उत्तरी पाकिस्तान पर देखा गया है.
पिछले 24 घंटों के दौरान मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों की बात करें, तो गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के उत्तरी तट पर मध्यम से भारी बारिश हुई. दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई. शेष ओडिशा और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. ओडिशा के उत्तरी तट, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
ये खबर भी पढ़ें: Latest Weather Update: देश के इन हिस्सों में बारिश से बढ़ेगी ठंड, जवाद तूफ़ान भी दिखाएगा अपना असर
अगले 24 घंटों के मौसम की संभावित गतिविधियां
अगले 24 घंटों की बात करें, तो इस दौरान मेघालय, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इसके साथ ही तमिलनाडु, केरल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. माना जा रहा है कि 8 से 9 दिसंबर के बीच पश्चिमी हिमालय में बारिश और हिमपात का एक और दौर होने की उम्मीद है, जो कि तुलनात्मक रूप से हल्का होगा.
Share your comments