
देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने 6 से 12 अगस्त के बीच पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. अनुमान है कि कहीं बादल गरजेंगे, तो कहीं तेज हवाओं के साथ बिजली भी चमक सकती है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि आज से लेकर आने वाले कुछ दिनों तक भारत के विभिन्न राज्यों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है. इसके बारे में जानते हैं.
12 अगस्त तक इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में 6 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में 6 अगस्त और 6-12 अगस्त तक कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जम्मू-कश्मीर में 6 अगस्त को भारी वर्षा का अनुमान है. इसके अलावा, पंजाब और हरियाणा में भी 10 से 12 अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी बारिश होगी. IMD ने उत्तर प्रदेश के भी विभिन्न जिलों में आझ से लेकर 11 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी है.
अगले 2 दिन इन इलाकों में चलेगी तेज हवाएं
अगले 24 घंटे के दौरान केरल में अत्यधिक भारी वर्षा संभव है. तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और रायलसीमा में 6 से 8 अगस्त के बीच कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, हवा का प्रभाव अगले दो दिनों तक 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा: 6-12 अगस्त तक लगातार बारिश की संभावना है. 7 से 11 अगस्त तक अरुणाचल, असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले पांच दिनों में गरज के साथ बारिश और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.
अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में होगी बारिश
आज से लेकर 8 अगस्त तक कोंकण, गोवा और मराठवाड़ा में भारी बारिश की संभावना है. मध्य महाराष्ट्र में 7 अगस्त को भारी वर्षा हो सकती है.
Share your comments