भारत के मौसम में आए दिन उतार-चढ़ाव बने ही रहते हैं. देखा जाए तो देश के कई हिस्सों में बारिश तो कहीं भीषण गर्मी (Extreme Heat) से लोग बेहाल हैं. ऐसे में मौसम विभाग हर दिन मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट जारी करता है. ताकि लोग पहले से ही अपने शहर का मौसम हाल जान सकें और अपने कई कार्यों को समय पर पूरा कर सकते हैं. तो आइए आज का मौसम कैसा रहने वाला है इसके बारे में जानते हैं...
बारिश होने से दिल्ली के तापमान में आई कमी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कहीं बारिश का दौर तो कहीं गर्मी से लोगों की परेशानियां बढ़ रही हैं. देखा जाए तो बीते कल यानी की शुक्रवार की रात भी दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई है और आज सुबह के समय में बारिश की बूंदा-बांदी हुई.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में हल्की बारिश का यह दौर कुछ दिनों तक और बना रहने की संभावना है. वहीं तापमान की बात करें, तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
मौसम पूर्वानुमान और चेतावनियां:
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के अनुसार, मध्य भारत में आज हल्की बारिश के साथ तूफान और बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही 16-17 सितंबर के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.
कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के ज्यादातर क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की आशंका है. इसके अलावा आज उत्तराखंड, दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 18 और 19 सितंबर को ओडिशा, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में छिटपुट भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है. IMD के मुताबिक, 16, 17, 18 और 19 सितंबर को असम, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Share your comments