भारत के अलग-अलग शहरों में सितंबर महीने से ही गर्मी का कहर व बारिश का दौर जारी है. देखा जाए तो दिल्ली और अन्य कई राज्यों में गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं मिल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, देशभर के मौसम से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानते हैं...
दिल्ली का मौसम
बीते कुछ दिनों से दिल्ली और इसके आस-पास सटे इलाकों में तापमान लगातार तेजी के साथ बढ़ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलने की अभी ज्यादा उम्मीद नहीं है. बताया जा रहा है कि यह पूरा महीना ऐसे ही गर्मी की मार से दिल्ली की जनता को परेशान होना पड़ सकता है. लेकिन वहीं मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आने वाले 5 दिनों तक दिल्ली-NCR में बादल छाए रहने की आशंका है.
देशभर में मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनियां
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में छिटपुट भारी वर्षा की संभावना है. 03 सितंबर को मिजोरम, त्रिपुरा के इलाकों में बारिश व तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. आज से 06 सितंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मध्य भारत के अलग-अलग हिस्सों में वर्षा/आंधी और बिजली गिरने की संभावना है.
IMD की ताजा अपडेट के मुताबिक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के इलाकों में 07 सितबंर तक हल्की से भारी बारिश होने के आसार है. इसके अलावा 04 तारीख को उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
Share your comments