Weather Update: देश के अभी भी कई राज्यों में मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में स्पष्ट किया है कि असम, मेघालय, बिहार, झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. वहीं, राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों के तापमान में इजाफा देखा जा सकता है. इसके अलावा, कुछ राज्यों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बूंदाबादी भी देखी जा सकती है. हालांकि जल्दी बारिश की गतिविधि पर अंकुश लगेगा. बारिश की गतिविधि समाप्त होने के साथ ही तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी. इसके साथ ही कई राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में मौसम सुहावना बना रहेगा. हल्की ठंड के साथ धुंध भी देखने को मिलेगी, जबकि हरियाणा और पंजाब में तापमान में गिरावट होगी. वहीं, जम्मू- कश्मीर, लेह, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार, झारखंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अति भारी बारिश और तूफान की संभावना है. वहीं, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में अत्यधिक भारी बारिश और गरज के साथ व्यापक बारिश होने की संभावना है. जबकि, गंगा-पश्चिम बंगाल, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में व्यापक बारिश और तूफान का अनुमान है. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, मणिपुर में भारी बारिश और तूफान के साथ व्यापक बारिश हो सकती है. वहीं, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में छिटपुट बारिश और तूफान की आशंका है.
इसे भी पढ़ें- Weather Alert! अगले 24 घंटे के दौरान कई राज्यों में बारिश होने की आशंका, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
पूर्वोत्तर भारत यानी अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. वही पूर्वी भारत यानी बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम; गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. जबकि दक्षिण भारत में अगले दो दिनों तक तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और लक्षद्वीप में आंधी और बिजली गिरने की संभावना है.
वहीं कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी होगी. इसके अलावा 9 व 10 अक्टूबर तक कश्मीर-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और कई अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश की संभावना है. उत्तराखंड पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में ठंड की दस्तक दे दी है.
Share your comments