मौसम विभाग ने देश के ज्यादातर हिस्सों में तेजी से बदल रहे मौसम को लेकर बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि देश के कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. जिसमें जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा बंगाल, सिक्किम से लेकर अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
मॉनसून की अक्षीय रेखा उत्तर में दिशा में चली गई है। इस समय यह अमृतसर, करनाल, बरेली, गोरखपुर, पटना, जलपाईगुड़ी होते हुए पूर्वोत्तर में असम और अरुणाचल प्रदेश तक बनी हुई है. दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इस सिस्टम से जम्मू कश्मीर तक एक ट्रफ रेखा भी बनी है. दक्षिण-पूर्वी और इससे सटे मध्य पूर्व अरब सागर पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे हिस्सों पर भी एक चक्रवाती सिस्टम बना है.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
देश में मॉनसून वर्षा की गतिविधियां कम हो रही हैं। हालांकि अभी भी कुछ इलाकों में मध्यम से भारी मॉनसून वर्षा हो रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम, पूर्वी राजस्थान, कर्नाटक और महाराष्ट्र के कुछ भागों में मध्यम से तेज़ वर्षा हुई. पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिणी कोंकण गोवा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. देश के बाकी हिस्सों में मॉनसून कमजोर रहा जिससे मौसम मुख्यतः शुष्क रहा.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल के साथ पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर तेज़ वर्षा हो सकती है. उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश और पंजाब के भी कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार में छिटपुट वर्षा शुरू होने की संभावना है.
ये खबर भी पढ़े: Weather Forecast: आने वाले कुछ घंटों में इन राज्यों में गरज के साथ बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी !
Share your comments