ठंड ने तो अब अपना असर काफी हद तक कम कर दिया है. लेकिन चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर राजस्थान (Rajasthan Weather) पर अब सक्रिय हो गया है, जिस वजह से राजस्थान से मध्य प्रदेश की तरफ चलने वाली शुष्क हवाओं (Dry Winds) से मध्य प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir Weather) और इससे सटे इलाके पर बना हुआ है. जिस वजह से आज और कल पहाड़ी क्षेत्रों जैसे लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इसके अलावा, उत्तराखंड, तटीय तमिलनाडु और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, केरल में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast).
देशभर में बने मौसमी सिस्टम (Countrywide weather systems)
-
दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डीप डिप्रेशन पिछले छह घंटों के दौरान 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ा है. आज 5 मार्च को 5:30 बजे यह अक्षांश 11 उत्तर और देशांतर 6 पूर्व के पास नागपट्टिनम से लगभग 300 किमी पूर्व पूर्वोत्तर, पुडुचेरी से 320 किमी पूर्व दक्षिण-पूर्व और चेन्नई से लगभग 390 किमी दक्षिण-पूर्व में था.
-
इसके 5 मार्च की शाम तक उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद है और फिर बाद के 36 घंटों के दौरान पश्चिम दक्षिण-पश्चिम दिशा में तमिलनाडु तट की ओर बढ़ सकता है.
-
पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और उससे सटे इलाके पर बना हुआ है.
-
प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर राजस्थान पर बना हुआ है.
-
एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बांग्लादेश के उत्तरी भागों में बना हुआ है.
-
एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 8 मार्च को पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचेगा.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल (Weather movement across the country during the last 24 hours)
-
पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
-
दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश, विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हुई.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि (Weather activity likely during next 24 hours)
-
अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात शुरू हो सकता है और उत्तराखंड में अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है.
-
पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश संभव है.
-
तटीय तमिलनाडु और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, आंतरिक तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
-
तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं और हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 60 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.
Share your comments