राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है और प्रदेश वासियों को इस गर्मी से राहत का बेसब्री से इंतजार है. यूँ तो देशभर में गर्मी का प्रकोप अभी भी बना हुआ है, सब यही उम्मीद कर रहे हैं कि जल्दी ही मानसून आकर देशभर में शीतल जल की बौछार करे और इस बेचैन करने वाली गर्मी से सबको निजात मिले.
राजस्थान को अभी करना होगा बारिश का इंतज़ार
जहां तक राजस्थान की बात है, राजस्थान को अभी भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. राजस्थान में लू का दौर अभी जारी रहेगा लेकिन कहते हैं ना इंतजार का फल मीठा होता है, 15 जून के बाद से यहां भी मानसून पूर्व की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. लू की मार से राहत मिलेगी. अभी फिलहाल 3 दिनों तक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में धूल भरी आंधियां चलने की संभावना बताई जा रही है .
इस साल बेहद तीखे रहे हैं गर्मी के तेवर
इस बार गर्मी में भीषण कहर बरपाया है और जून माह के अधिकतम तापमान के रिकॉर्ड टूटे हैं. हालांकि अगले 48 घंटों में राहत मिलने के आसार नहीं है लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि जल्दी ही मानसून यहां भी दस्तक देगा.
सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हैं नज़ारे
अभी सड़कों का आलम यह है कि दोपहर में यहां कर्फ्यू जैसे हालात हो जाते हैं, कोई मजबूरी में ही बाहर निकलना चाहता है.
शुष्क हवाओं का दौर रहेगा जारी
आगामी एक सप्ताह तक शुष्क पश्चिमी हवाओं से राजस्थान को जूझना होगा. इस बार राजस्थान में गर्मी ने मार्च के दूसरे सप्ताह से ही अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया था और उसके बाद इसमें जरा भी कमी नहीं आई.
ये भी पढ़ें: Monsoon 2022: मानसून की कई राज्यों में एंट्री, IMD ने दिल्ली में Monsoon के तारीख का किया ऐलान
माह दर माह बढ़ रही है गर्मी
अप्रैल माह रिकॉर्ड तोड़ने वाला रहा और मई में गर्मी का कहर और बढ़ता गया. जून भी गर्मी के मामले में किसी भी तरह से कम नहीं रहा. इसने आम जीवन में उथल-पुथल मचा दी है. एक दो बार हुई हल्की बरसात ने कुछ उम्मीद जगाई थी लेकिन इसने तपन और बेचैनी बढ़ाने का ही काम किया.
बरसात का बेसब्री से है इंतज़ार
मौसम विभाग का कहना है कि गर्मी इस बार बहुत ज्यादा पड़ी है तो उम्मीद है कि बरसात भी अच्छी होगी और भीषण गर्मी से परेशान प्रदेश को जल्दी ही राहत मिलेगी.
Share your comments