1. Home
  2. मौसम

Pre Monsoon 2022: भीषण गर्मी, लू से जल्द मिलेगी राहत, बदलने वाला है मौसम, जानिए कब आयेगा प्री-मानसून

इस भीषण गर्मी की वजह से किसान अपनी फसलों को लेकर काफी ज्यादा चिंतित है. क्योंकि ऐसी गर्मी सब्जियों की फसल को ख़राब कर सकती है. अब वे बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे हैं.

मनीशा शर्मा
monsoon
बेसब्री से मानसून का इंतजार

ज्यादातर राज्यों में गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि भारत में 122 वर्ष मे मार्च माह सबसे गर्म रहा. जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी महसूस हुई. विभाग ने इस असामान्य गर्मी के लिए उत्तर भारत (North India) में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और दक्षिण भारत में किसी भी व्यापक तंत्र के नहीं बनने के कारण बारिश की कमी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, जम्मू , हिमाचल प्रदेश, विदर्भ और गुजरात में लू (Heatwave) की रफ़्तार बढ़ने की संभावना है. अगर बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कि तो वहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही गर्म हवाएं चल सकती हैं. छत्तीसगढ़ में हाल बेहाल करने वाली गर्मी पड़ रही है. जो आने वाले दिनों में लू, गर्म हवाओं की वजह से लोगों को परेशान कर सकती है. लेकिन विभाग का कहना है कि हवा की दिशा बदल सकती है जिसके चलते 7 अप्रैल तक तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी. इसके अलावा उत्तर बिहार में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. तो वहीं, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में मध्यम से ज्यादा बारिश की संभावना है. इस भीषण गर्मी की वजह से किसान अपनी फसलों को लेकर काफी ज्यादा चिंतित है. क्योंकि ऐसी गर्मी सब्जियों की फसल को ख़राब कर सकती है. अब वे बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे हैं.

प्री मानसून बारिश का आगमन कब होता है (When does pre monsoon rain arrive?)

अप्रैल माह की शुरुआत हो गयी है. वैसे तो प्री-मानसून बारिश अप्रैल माह के दूसरे भाग में शुरू हो जाती है. इसे गर्मियों की बारिश के रूप में भी जाना जाता है. यह जो बारिश होती है ये बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाले तूफान की वजह से होती है. लेकिन ये कब आयेगी इस पर पूरी तरह भविष्यवाणी करना थोड़ा मुश्किल है.

अगले कुछ घंटों के दौरान इन राज्यों में बदलेगा मौसम (Weather will change in these states during next few hours)

  • मध्य प्रदेश, राजस्थान का मौसम हाल (Weather of Madhya Pradesh, Rajasthan )- हीट वेव की स्थिति संभव

  • दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश का मौसम हाल (Weather of South-West Uttar Pradesh) –गर्मी का कहर जारी रहेगा

  • गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड का मौसम हाल (Weather of Gujarat, Chhattisgarh, Jharkhand) – लू की रफ़्तार बढ़ सकती है

  • असम, मेघालय का मौसम हाल (Weather of Assam, Meghalaya) - हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश

  • अरुणाचल प्रदेश उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल का मौसम हाल (Weather of Arunachal Pradesh Sub-Himalayan West Bengal) - हल्की से मध्यम बारिश

  • सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा का मौसम हाल (Weather of Sikkim, Nagaland, Manipur, Mizoram, Tripura) - हल्की से मध्यम बारिश

  • केरल, तमिलनाडु का मौसम हाल (Weather of Kerala, Tamil Nadu) – हल्की से मध्यम बारिश

  • जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख का मौसम हाल (Weather condition of upper areas of Jammu and Kashmir, Gilgit-Baltistan, Muzaffarabad and Ladakh) – हल्की बूंदाबांदी

  • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का मौसम हाल (Weather of Andaman and Nicobar Islands) - कुछ स्थानों पर हल्की बारिश

English Summary: Pre Monsoon 2022: Heat wave, heat wave soon, weather is about to change, know when pre-monsoon will come Published on: 03 April 2022, 10:41 AM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News