चक्रवाती तूफान बांग्लादेश के तट से टकराने के बाद धीरे-धीरे कमजोर पड़ना शुरू हो गया है. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो अब यह तूफान मेघालय की ओर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, जिसके चलते उत्तर भारत में सर्द हवाओं की रफ्तार में अब वृद्धि देखने को मिल सकती है. तो आइए आज के मौसम का हाल कैसा रहेगा इसके बारे में जानते हैं....
दिल्ली-NCR में प्रदूषण का प्रकोप जारी
दिवाली के अगले दिन से ही दिल्ली-NCR व इसके आस-पास सटे इलाकों में प्रदूषण का प्रकोप लगातार जारी है. बता दें कि यह भी जानकारी मिल रही है कि ज्यादातर इलाकों में प्रदूषण के चलते लोगों की आंखों में जलन के मामले सामने आ रहे हैं. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, आज यानी गुरुवार की सुबह से ही प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब स्तर पर पहुंच चुकी है. इसके चलते आज दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे खराब श्रेणी 320 तक दर्ज की गई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज सुबह से ही दिल्ली में कोहरा या धुंध देखने को मिल रहा है. अगर हम तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार, तमिलनाडु के कई इलाकों में 29 से 30 अक्टूबर 2022 तक बिजली की गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना हैं. इसके अलावा IMD का यह भी कहना है कि बारिश मध्य आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, केरल आदि राज्यों में होने की संभावना है. मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आने वाले 5 दिनों तक देश के कई हिस्सों में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है. इसके अलावा अगले 24 घंटे में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली वालों को पड़ने वाली है कम्बल की ज़रूरत, जानें मौसम का हाल
आज असम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश लोगों को भिगो सकती है और साथ ही अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी आज मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है.
Share your comments