1. Home
  2. मौसम

Weather Update: दिल्ली वालों को पड़ने वाली है कम्बल की ज़रूरत, जानें मौसम का हाल

चक्रवाती तूफ़ान सितरंग अब कमज़ोर पड़ गया है. अब इस तूफ़ान का बिहार में कोई असर नहीं दिखेगा, बिहार के लिए ये राहत की बात है.

मोहम्मद समीर
Weather update today 26 october
Weather update today 26 october

चक्रवाती तूफ़ान सितरंग अब कमज़ोर पड़ गया है. अब इस तूफ़ान का बिहार में कोई असर नहीं दिखेगा, जो कि बिहार के लिए राहत की बात है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को प्रदेश के ज़्यादातर ज़िलों में मौसम साफ़ रहेगा हवा में ठंड बढ़ेगी जिस वजह से तापमान (Temperature) में गिरावट देखने को मिलेगी.

बिहार में अभी बारिश की संभावना नहीं-

राज्य में फ़िलहाल बारिश होने की कोई संभावना नहीं है और 30 अक्टूबर तक मौसम साफ़ रहेगा ऐसा पटना मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है. बिहार में कई जगहों पर तामपान में गिरावट देखने को मिल रही है.

दिल्ली में बढ़ रही है ठंड-

मौसम विभाग के मुताबिक़ देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में नवंबर महीने के पहले हफ़्ते से लोगों को गर्म कपड़े और कम्बल की ज़रूरत पड़ सकती है. बुधवार के दिन दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में लोगों ने बाक़ी दिनों के मुक़ाबले ज़्यादा ठंड महसूस की.

ये भी पढ़ेंः भारी बारिश से सड़कें नदी में तब्दील, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का ये है हाल-

मध्य प्रदेश में दिवाली के बाद बढ़ा AQI लेवल अब नॉर्मल हो रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य के सभी ज़िलों में मौसम शुष्क हो रहा है. तापमान यहां भी गिर रहा है. जबलपुर, भोपाल और ग्वालियर संभाग के ज़िलों में सामान्य से कम तापमान दर्ज किया गया है. एमपी (MP) में 29 अक्टूबर के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.

छत्तीसगढ़ के लिए मौसम विभाग का ये अनुमान है कि अगले 2 से 3 दिनों में यहां ठंड ज़्यादा बढ़ेगी. राज्य में गुलाबी ठंड की शुरूआत हो चुकी है. कई ज़िलों में लगातार ओस गिर रही है. वैज्ञानिकों का मानना है कि 28 अक्टूबर के बाद सूबे के मौसम में और बदलाव देखने को मिलेगा.

हरियाणा में ठंड की दस्तक-

बात हरियाणा की करें तो मॉनसून जाते ही यहां ठंड की आहट मिलने लगी है. पानीपत शहर में मंगलवार की रात में तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में यहां तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी

सर्दियों में इन बीमारियों से बचें-

देश के कई हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है और आने वाले कुछ दिनों में ठंड बढ़ती जाएगी. ठंड के साथ ही इससे होने वाली बीमारियां भी बढेंगी. सर्दी, ज़ुकाम, खांसी, ड्राइनेस, सीने में जकड़न वग़ैरह.

  • इनसे बचने के लिए आपको अच्छी तरह से गर्म कपड़े पहनने चाहिए.
  • बुज़ुर्गों और बच्चों का सर्दी के दिनों में ख़ास ख्याल करना चाहिए क्योंकि उनको बीमारियों का ज़्यादा ख़तरा रहता है.
  • ड्राइनेस से बचने से लिए अपनी स्किन को मॉइश्चराइज़ ज़रूर करें.
  • इम्यूनिटी बढ़ाने वाला खाना खाएं.
  • झींकते और खांसते वक़्त मुंह पर साफ़ कपड़ा रखें. समय-समय पर हाथों को धोएं या सैनिटाइज़ करें जिससे इनफ़ेक्शन न फैले.
English Summary: weather update today 26 october Published on: 26 October 2022, 10:57 AM IST

Like this article?

Hey! I am मोहम्मद समीर . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News