1. Home
  2. मौसम

November Weather: वीकेंड के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता में आया सुधार, इन राज्यों में बारिश के आसार

दिल्ली में आया वायु की गुणवत्ता में सुधार, मध्य प्रदेश में है बारिश के आसार, जम्मू – कश्मीर में हो रहा है हिमपात, लखनऊ में भी कोहरा दे रहा दस्तक, जानें अपने शहर का हाल...

निशा थापा
जम्मू कश्मीर और लद्दाख में लगातार बारिश व भर्फबारी का दौर जारी
जम्मू कश्मीर और लद्दाख में लगातार बारिश व भर्फबारी का दौर जारी

November Weather: देश में मौसम लगातार करवट ले रहा है. दिल्ली वासियों को प्रदूषण के बाद आज राहत मिली है, हालांकि राजधानी हल्के कोहरे की चपेट में है. तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश का दौर जारी है.

दिल्ली में AOI में हुआ सुधार

राजधानी में बढ़ रहे प्रदूषण के बाद आज वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है. दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AOI ) 326 दर्ज किया गया, जबकि पिछले दिनों वायु गुणवत्ता 450 के पार पहुंच गई थी. हालांकि अभी भी दिल्ली की वायु बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है. बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद रविवार को हवा का रुख बढ़ने के साथ पराली जलाने के केस में कमी देखी गई. दिल्ली सरकार ने पहले ही गैर-बीएस-6 हल्के डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया हुआ हैतथा राजधानी में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है.

उत्तर प्रदेश में मौसम

दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी में भी कोहरे की धुंध छाई हुई है. जिसके चलते वायु गुणवत्ता में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. रविवार को लखनऊ में वायु गुणवत्ता 229 दर्ज की गई. सोमवार सुबह भी हल्का कोहरा व धुंध छाई हुई थी. मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 31 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में 7 नवंबर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. तो वहीं 8 नवंबर के बाद राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जाहिर की गई है. जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज हो सकती है. संभावना जताई जा रही है कि राज्य में 10 नवंबर के बाद तापमान तेजी के साथ लुडक सकता है. राजस्थान में भी बीते कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. जिसके चलते राज्य में सुबह शाम ठंड का अहसास होने लगा है. खबरों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ से राज्य में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है, जिसके बाद तापमान तेजी के साथ कम होगा.

यह भी पढ़ें: Weather Update Today: दिल्ली में चारों तरफ धुंध ही धुंध, उत्तरी राज्यों में ठंड का प्रकोप शुरू, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

जम्मू कश्मीर व लद्दाख में बर्फबारी

पहाड़ी इलाकों में ठंड ने जमकर दस्तक दी है. जम्मू कश्मीर और लद्दाख में लगातार बारिश व भर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 4 दिनों में जम्मू कश्मीर के मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है. तो वहीं हिमाचल व उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में आज बारिश की संभावना जाहिर की गई है. साथ ही नोर्थ ईस्ट के राज्यों में भी बारिश के आसार हैं.

English Summary: November Weather- Air quality improved after the weekend, rain and snowfall expected jammu kashmir and ladakh Published on: 07 November 2022, 10:06 AM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News