देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त - व्यस्त कर रखा है. जिस वजह से उन्हें हर रोज कई तरह की समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है. अगर हम बात करें मुंबई की तो वहां बारिश ने अब दूसरी बार भी अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है. जिस कारण मुंबई के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी हो गए है. वहीं गत रात पुणे के पास भारी बारिश की वजह से दीवार धस कर गिर गयी जिस कारण 7 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार जानते है देशभर में अगले 24 घंटे के दौरान किस तरह की मौसमी गतिविधियां रह सकती है.
देश भर में बने मौसमी सिस्टम (Weather System)
दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र तथा उससे सटे आसपास के भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस चक्रवाती क्षेत्र से एक ट्रफ रेखा तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और झारखंड होते हुए दक्षिणी बिहार तक फैली गई है. इसके अलावा, आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्सों के करीब भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है. दक्षिणी केरल तट से दूर दक्षिण-पूर्वी अरब सागर के भागों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मौजूद है. इस चक्रवाती क्षेत्र से एक ट्रफ रेखा दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र तक फैली हुई है. एक उत्तरी-दक्षिणी ट्रफ रेखा भी दक्षिणी गुजरात से दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र तक बन गई है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसमी गतिविधियां (Upcoming Weather )
आने वाले 24 घंटों के दौरान , केरल तथा तटीय कर्नाटक के हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश होने की भी संभावना है. इसके साथ ही बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कोंकण व गोवा, आंतरिक महाराष्ट्र तथा गुजरात के भागों में मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश भी देखी जा सकती है. उस दौरान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बाकी बचे उत्तर प्रदेश के हिस्से, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सहित असम के हिस्सों में कई स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना हैं. जबकि, देश के कई हिस्सों में हल्की बारिश देखी जा सकती है.
Share your comments