1. Home
  2. मौसम

Monsoon Update: जल्द मानसून देने वाला है दस्तक, खत्म होगा बरसात का इंतजार

देश के बड़े हिस्से में भीषण गर्मी का कहर जारी है. फरवरी के बाद से ही तापमान में तेजी से इजाफा होने के चलते इस बार जल्दी ही गर्मी और लू का कहर देखने को मिला है. लेकिन इस झुलसाती गर्मी से लोगों को जल्दी ही राहत मिल सकती है.

डॉ. अलका जैन
आने वाला है मानसून
आने वाला है मानसून

भीषण गर्मी ने जो कहर बरपा रखा है, उससे जल्दी ही राहत मिलने की उम्मीद है. इस बार मानसून समय से पहले किसान भाइयों पर मेहरबानी कर सकता है. यूँ तो देश के बड़े हिस्से में भीषण गर्मी का कहर जारी है. फरवरी के बाद से ही तापमान में तेजी से इजाफा होने के चलते इस बार जल्दी ही गर्मी और लू का कहर देखने को मिला है. 

लेकिन इस झुलसाती गर्मी से लोगों को जल्दी ही राहत  मिल सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार मॉनसून थोड़ा पहले ही आ सकता है, जिससे दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, बंगाल समेत कई राज्यों में लोगों को राहत मिल सकेगी. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए लंबी अवधि के अनुमान में यह बात कही गई है. 

पुणे स्थित आईआईटीएम की ओर से तैयार मल्टी-मॉडल एक्सटेंडेड रेंज प्रिडिक्शन सिस्टम का इस्तेमाल कर मौसम विभाग ने यह अनुमान लगाया है. आईआईटीएम के टॉप एक्सपर्ट ने कहा, '5 मई से 1 जून तक का जो अनुमान लगाया गया है, उसके मुताबिक 20 मई के बाद किसी भी वक्त केरल के तटीय इलाकों में मॉनसून आ सकता है.

इससे पहले 28 अप्रैल को भी जो अनुमान जारी किया गया था, उसमें केरल में 19 से 25 अप्रैल के बीच बारिश में इजाफा होने की बात कही गई थी. इससे साफ है कि इस साल मॉनसून हर साल की तुलना में पहले ही आ सकता है. आमतौर पर देश में मॉनसून की शुरुआत 1 जून से होती रही है, जबकि 15 से 20 जून के बीच उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का सीजन शुरू होता है. 

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: अगले पांच दिनों तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में लू की चेतावनी, जानें मौसम का हाल

हालांकि दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत उत्तर भारत और पश्चिम के राज्यों में भीषण गर्मी और लू कुछ और दिनों तक चलती रहेगी. केरल में मॉनसून के आने के करीब 15 दिनों के बाद उत्तर भारत में बारिश का दौर शुरू हो सकता है. ऐसे में माना जा सकता है कि जून में मई जितनी गर्मी नहीं होगी.

मौसम विभाग की ओर से 20 मई से पहले एक बार फिर अनुमान जारी किया जाएगा, जिसमें तस्वीर और साफ हो सकेगी.  यूपी, दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी है और पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है.

English Summary: Monsoon Update: Soon the monsoon is going to give a knock, the wait for rain will end Published on: 13 May 2022, 05:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am डॉ. अलका जैन . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News