देशभर के ज्यादातर इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है. दिल्ली, एनसीआर समेत कई राज्यों में इन दिनों अधिकतम तापमान 40-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. इसके अलावा उत्तर भारत के कई इलाकों में बाढ़ का कहर जारी है.
मौसम विभाग की मानें तो कुछ राज्यों में भारी बारिश और कुछ राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. तो आइए जानते हैं कि आपके शहर में बारिश होगी या भीषण लू का कहर बना रहेगा.
दिल्ली, एनसीआर सहित इन राज्यों में होगी बारिश
जैसे कि आप जानते हैं कि कल से दिल्ली व इसके आस-पास सटे इलाकों में मौसम का मिजाज बदला है. बता दें कि आज दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में हल्की बारिश एवं बूंदाबांदी हो सकती है. बारिश होने से तापमान में गिरावट के साथ भीषण गर्मी व हीटवेव (heatwave) से भी राहत मिली है. अगर तापमान की बात करें, तो इन राज्यों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के कई राज्यों में बादल छाए रहेंगे.
बिहार में आंधी-बारिश होने की संभावना
भारत में मानसून (monsoon) की बारिश होने से मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. इस विषय में मौसम विभाग का कहना है कि, बिहार में मौसम के बदलाव के चलते तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया कटिहार, भागलपुर और बांका जिले में आज भारी बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. इसके अलावा इन जिले में अगले 24 घंटे तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, केरल, झारखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और ओडिशा में धूल भरी हवाएं और हल्की बारिश होने की आशंका है.
भारत के इन राज्यों में लू का कहर जारी
IMD के अनुसार, पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दक्षिण पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में अभी लू का कहर जारी रहेगा. यह भी बताया जा रहा है कि इन दिनों इन राज्यों के कई हिस्सों में तापमान बढ़ने की भी संभावना है.
Share your comments