
देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर केरल तक और उत्तराखंड से हिमाचल प्रदेश तक बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. मैदानों से लेकर पहाड़ों तक मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रशासन ने ऐहतियातन 13 जिलों में स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है. इसी तरह जम्मू-कश्मीर में भी खराब मौसम को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भी भारी बारिश के अलर्ट के चलते स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले सात दिनों तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी. वहीं जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भी 26 अगस्त तक बारिश की तीव्रता बनी रह सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में आज का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस कम रह सकता है, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा. बारिश के चलते कुछ जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति भी देखी जा सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
उत्तर प्रदेश में बारिश से मौसम हुआ सुहाना
उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से अच्छी बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, इसके बाद कुछ दिनों के लिए बारिश में थोड़ी कमी आ सकती है और उमस भरी गर्मी दोबारा लौट सकती है. विभाग का पूर्वानुमान है कि 29 और 30 अगस्त को एक बार फिर से प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो सकती है. लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज जैसे प्रमुख शहरों में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
बिहार में भी बारिश का दौर जारी
बिहार में भी मॉनसून सक्रिय बना हुआ है. मौसम विभाग ने राज्य के लगभग 20 जिलों में आज बारिश की संभावना जताई है. पटना, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर और खगड़िया जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य की राजधानी पटना सहित कई स्थानों पर एक दिन पहले भी झमाझम बारिश दर्ज की गई थी. विभाग के अनुसार, बारिश का यह क्रम कुछ दिनों तक जारी रह सकता है, लेकिन फिर धीरे-धीरे मानसून की गति धीमी हो सकती है.
उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही
उत्तराखंड में भारी बारिश ने इस बार काफी तबाही मचाई है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी और बागेश्वर जैसे जिलों में पहाड़ियों से पत्थर और मलबा गिरने के कारण कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य तेज कर दिया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिससे भूस्खलन और नदियों के जलस्तर में वृद्धि की आशंका बनी हुई है. लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें.
हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में भी मानसून सक्रिय है और लगातार बारिश के कारण हालात गंभीर हो रहे हैं. कई स्थानों पर सड़कें टूट गई हैं, पुल बह गए हैं और यातायात प्रभावित हुआ है. शिमला, कांगड़ा, मंडी और चंबा जैसे जिलों में भारी बारिश के चलते प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है. नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और राहत कार्यों में जुटी हुई हैं.
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भी भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भी 26 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. जम्मू क्षेत्र के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. स्कूलों को बंद कर दिया गया है और प्रशासन ने सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं. हरियाणा में भी कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है, खासकर निचले इलाकों में.
Share your comments