1. Home
  2. मौसम

मानसून फिर से हुआ सक्रिय: दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी!

देशभर में मानसून फिर सक्रिय हो गया है, जिससे दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल सहित कई राज्यों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

KJ Staff
monsoon

भारत में आज से मानसून फिर से सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से देशभर में मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. मौसम विभाग ने कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, आकाशीय बिजली, और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. विशेषकर उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और पूर्वोत्तर के कई राज्यों के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं या बन सकते हैं.

राजधानी दिल्ली में भी बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी है, जिससे यातायात और दैनिक जीवन प्रभावित हो सकते हैं. मौसम विभाग ने आमजन से सतर्क रहने की सलाह देते हुए, बारिश के बीच सुरक्षा नियमों का पालन करने का आग्रह किया है. अब आइए देखें आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम-

दिल्ली में आज का मौसम

आज दिल्ली में मौसम मुख्यतः बादल और आंशिक बारिश का है. दोपहर और शाम के समय संभवतः तेज बारिश व बिजली गिरने की संभावना है.IMD ने येलो अलर्ट जारी करते हुए मूसलाधार बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं की चेतावनी दी है. ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना बनी हुई है, इसलिए सावधानी जरूरी है.

उत्तर प्रदेश में मौसम की स्थिति

उत्तर प्रदेश में आज 15 से अधिक जिलों में भारी बारिश के अलर्ट जारी किए गए हैं. इनमें प्रयागराज, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, सोनभद्र, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, महोबा, बिजनौर, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर, मऊ, अंबेडकरनगर, चित्रकूट और रामपुर शामिल हैं. बारिश से जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बने हैं, और अगले दिनों भी सतर्क रहने की आवश्‍यकता है .

बिहार में मौसम अपडेट

बिहार के गया, नवादा, औरंगाबाद, नालंदा, जहानाबाद, रोहतास, जमुई, समस्तीपुर, दरभंगा और बेगूसराय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है. साथ ही, भागलपुर, सारण, भोजपुर, सिवान, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों में आकाशीय बिजली और वज्रपात सहित अलर्ट जारी किया गया है .

उत्तराख़ंड में मौसम का हाल

उत्तराखंड में आज मौसम खराब रहने की आशंका है. बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल में भारी बारिश की चेतावनी है, जबकि अल्मोड़ा, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल और उधमसिंह नगर में भी मुस्तैद रहने को कहा गया है .

हिमाचल प्रदेश में स्थिति

हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और सिरमौर जिलों में आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. स्थानीय प्रशासन ने सावधानी बरतने को कहा है .

राजस्थान में बारिश की संभावना

राजस्थान के उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और पाली जिलों में आज भारी बारिश की आशंका जताई गई है. साथ ही, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़, पाली, सिरोही और कोटा आदि जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं या बन सकते हैं .

मध्य प्रदेश में मौसम

मध्य प्रदेश में आज अधिकांश जिलों में मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन नीमच, मंदसौर, शिवपुर कला, मुरैना, भिंड और शिवपुरी जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी है.

गुजरात के निचले क्षेत्रों में हाल

गुजरात में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे स्थानीय क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. खासकर, अहमदाबाद से 25-30 किमी दूर कई मोहल्लों में पानी घुस गया है, जिससे कई लोगों को होटल या धर्मशालाओं में ठहरना पड़ा .

पूर्वोत्तर राज्यों में मौसम

अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर के राज्यों-असम, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश-में भारी बारिश की चेतावनी है. इस दौरान, नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका है, जो बाढ़ और जलभराव जैसी परिस्थितियाँ उत्पन्न कर सकता है.

English Summary: monsoon activates again heavy rain alert in delhi up bihar rajasthan and other states Published on: 22 August 2025, 10:27 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News