Weather Update: देशभर के लोग इन दिनों मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में Monsoon का इंतजार कर रहे लोगों के लिए हम खुशखबरी लेकर आए हैं. IMD ने आपके राज्य में मानसून की बारिश (Monsoon rains News) कब होगी इसकी भविष्यवाणी कर दी हैं. तो चलिए जानते है देश के साथ राज्यों के भी मौसम का हाल.
साल 2022 में मानसून की ताजा स्थिति
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून 4 दिन पहले ही पश्चिम बंगाल में पहुच गया है और अब पूरे पूर्वोत्तर भारत में जल्दी ही पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. वही स्कायमेट वेदर के मुताबिक, मानसून अभी-अभी नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी एंट्री कर सकता है. स्कायमेट रिपोर्ट की मानें तो मानसून के लिए करीब-करीब 48 घंटों के भीतर ही पूरे पूर्वोत्तर भारत में पहुंचने के लिए स्थितियां अनुकूल हो गई है.
दिल्ली में कब होगी मानसून की बारिश?
मौसम विभाग के भविष्यवाणी के मुताबिक, दिल्ली में मानसून (Delhi Monsoon) का आगमन 25 जून तक हो सकता है. ऐसे में दिल्लीवासियों को इस भीषण गर्मी से मानसून की एंट्री (Monsoon entry) के बाद ही राहत मिलेगी. फिलहाल के दिल्ली के मौसम की बात करें तो दिल्ली में अभी लू (Heatwave) चल रहा है, इसको लेकर मौसम विभाग ने आज गर्मी को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.
बाकी राज्यों में मानसून की कब होगी एंट्री?
दिल्ली के अलावा मानसून की बारिश उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और आस-पास के राज्यों में भी 25 जून से देखने को मिलेगी. जबकि झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में 15 जून तक मानसून के आगमन की स्थिति बनी हुई है. वही महाराष्ट्र में 10 जून तक मानसून एंट्री कर सकता है.
ये भी पढ़ें: Monsoon Alert: दिल्ली, यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में खत्म होगा बारिश का इंतजार,नौतपा गिन रहा अंतिम सांसे
इन राज्यों में हीटवेब की स्थिति
कई राज्यों में मानसून की दस्तक के बाद भी IMD ने कुछ राज्यों में भीषण लू चलने की संभावना जताई है. दिल्ली-एनसीआर समेत राजस्थान, मध्य प्रदेश, दक्षिण उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है.
कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों के दौरान केरल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के कई इलाकों में गरज और बिजली के साथ ही भारी से लेकर मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पूर्व बंगाल के खाड़ी में चक्रवात के आसार नजर आ रहे है, जिसके कारण दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर नगालैंड तक बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही अगले 5 दिनों तक बिहार, झारखंड, ओडिशा और बंगाल में भी रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.
Share your comments