जून की शुरुआत से ही देशवासियों को भीषण गर्मी से राहत देखने को मिल रही है. मौसम के इस बदलाव के कारण भारत के कई जगहों पर हल्की बारिश और आंधी तूफान की गतिविधियों के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज किया गया है.
अगर मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में गर्मी फिर से लोगों को सता सकती है. IMD के ताजा अपडेट के अनुसार, उत्तर भारत के कई राज्यों में हीटवेव (heatwave) की वापसी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली-NCR में भी लू चलने की संभावना है.
कैसा रहेगा आज दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली के कई हिस्सों में तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है. दिल्ली में आज आसमान साफ रहेगा और पूरे दिनभर धूप खिली रहेगी. अगर हम तापमान की बात करे तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 44 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम विभाग का यह भी कहना है कि दिल्ली से सटे आस-पास के इलाकों में भी आज तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.
भारत के किन राज्यों में बढ़ेगा तापमान
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार, भारत के कई राज्यों के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. आज अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर, शिमला, मुंबई, लखनऊ, गाजियाबाद और पटना में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. लेकिन इस दौरान इन राज्यों में आसमान में बादल छाए रहने की भी संभावना जताई जा रही है.
इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा केरल, लक्षद्वीप, जम्मू-कश्मीर, बिहार, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, गोवा और कोंकण में हल्की बारिश की आशंका जताई जा रही है. यूपी के भी ज्यादातर हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है.
मानसून की शुरुआत (monsoon kee shuruaat) के चलते 8 जून 2022 तक भारत के कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों में आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की आशंका है.
Share your comments