1. Home
  2. मौसम

Monsoon 2022:  मानसून ने दे दी दस्तक, इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें अपने शहर का हाल

जून के शुरूआत से ही देशवासियों को भीषण गर्मी से निजात मिल रही है. लेकिन आपको बता दें कि आने वाले कुछ ही दिनों में भारत के कई राज्यों में हीटवेव की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.

लोकेश निरवाल
(Delhi weather today
Delhi weather today

भीषण गर्मी पड़ने के बाद अब देशवासियों को गर्मी से निजात मिल रही है. मानसून आने के बाद भारत के कई राज्यों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिला है.

आपको बता दें कि, मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों में सिक्किम, उत्तर पूर्व भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्से, लक्षद्वीप, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि, आने वाले दो दिनों तक मानसून के आगे बढ़ने की आशंका है.

कृषि उत्पादन की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो, इस मानसून के मौसम में भारत के कृषि आधारित क्षेत्रों में अधिक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. यह भी कहा जा रहा है कि, इस बार का मानसून किसान भाईयों के लिए नई खुशियां लेकर आ सकता है. दरअसल, मौसम विभाग का कहना है कि, इस बार बारिश के कारण किसानों को उनकी फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त होगा और साथ ही देश में बढ़ती महंगाई पर भी लगाम लगाई जा सकती है. जिससे वह अपनी फसल को बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं. IMD के अनुसार, इस बार के मानसून सीजन में औसत बारिश 103 प्रतिशत तक होने की उम्मीद है.

दिल्ली में आज का मौसम (Delhi weather today)

मौसम विभाग के मुताबिक, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. आज दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और साथ ही धूप पूरी तरह से खिली रहेगी.

कब होगी हीटवेव की वापसी

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आज से लेकर आने वाले 5 दिनों तक बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि, आने वाले कुछ दिनों में राजस्थान, दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हीट वेव (heat wave) की समस्या वापस लौट सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है.

इन राज्यों में होगी बारिश

आने वाले 5 दिनों तक भारत के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि, मेघालय, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और  कराईकल में कुछ दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

English Summary: Monsoon has given a knock, there will be heavy rain in these states Published on: 03 June 2022, 11:04 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News