मौसम का मिजाज हमेशा एक जैसा नहीं रहता है. वह समय-समय पर बदलता रहता है. अक्सर देखा गया है कि मई के महीने में चिपचिपी गर्मी पड़ना शुरू हो जाती है. लेकिन जब बारिश होना शुरू हो जाती है, तो लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ जाती है.
आपको बता दें कि, दिल्ली, मध्य प्रदेश, केरल और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है. तो आइए जानते हैं कि आज के मौसम का क्या हाल रहेगा और साथ ही आने वाले कुछ दिनों तक किन राज्यों में मौसम का रुख कैसा रहेगा.
दिल्ली में कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR में आज यानी 30 मई 2022 को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि, कल शाम दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अगर हम दिल्ली में आज के तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. यह भी बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली और उसके आस-पास सटे इलाकों में मौसम का यह सिलसिला जारी रहेगा. IMD अभी इन राज्यों के लिए हीटवेव का कोई अलर्ट जारी नहीं करने वाली है.
केरल में मानसून की दस्तक
IMD के मुताबिक, केरल में तीन दिन पहले ही मानसून ने एंट्री कर ली है. जिस कारण मानसून आने से पहले ही कर्नाटक एवं महाराष्ट्र में प्री मानसून की गतिविधियां बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि, अब मानसून तेजी से अन्य राज्यों की और आगे बढ़ेगा. मौसम विभाग ने केरल के कई हिस्सों के लिए अगले 5 दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है.
उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
जैसे कि आप जानते हैं कि, कल देश के कई हिस्सों में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश में भी कल बारिश होने से आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी यूपी के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे.
राजस्थान में हुई बारिश
भीषण गर्मी की मार से परेशान राजस्थान के लोगों में मानसून के आने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. कल राजस्थान में हुई भारी बारिश से लोगों के चेहरों पर खुशी का माहौल देखने को मिला है. राज्य में कल भारी बारिश होने से कई जगह क्षतिग्रस्त स्थिति में भी देखने को मिली हैं.
भारत के इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज से लेकर 1 जून 2022 तक कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा मौसम विभाग का यह भी कहना है कि, आज हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, बिहार, झारखंड और कर्नाटक में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
Share your comments