पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ से गुजर रही ट्रफ रेखा ने मौसम का मिजाज काफी हद तक बदल दिया है. जिसके चलते, सोमवार दोपहर तक मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. इसके साथ ही कई जगहों पर गरज के साथ बारिश देखने को मिली तो कहीं ओले भी गिरे. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश में मध्यम बारिश होने की संभावना है. तो वहीं, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी हुई है. इसके अलावा आज उत्तराखंड में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी पंजाब में भी कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पूर्वी उत्तर प्रदेश पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इस सिस्टम से एक ट्रफ बिहार और झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल तक बना हुआ है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर है. इस सिस्टम से पूर्वी उत्तर प्रदेश तक एक ट्रफ बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी हिस्सों पर एक विपरीत चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है. उत्तरी छत्तीसगढ़ से गंगीय पश्चिम बंगाल तक एक कोन्फ़्लुएन्स ज़ोन बन गया है. मध्य पाकिस्तान और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान तथा इससे सटे पंजाब पर एक चक्रवाती क्षेत्र हवाओं में मौजूद है.
आने वाले 24 घंटों का मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान झारखंड और छत्तीसगढ़ में कई हिस्सों पर मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश में मध्यम बारिश की संभावना है. सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी भी हुई है. इसके अलावा उत्तराखंड में छिटपुट बारिश के आसार हैं. उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी पंजाब में भी कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बौछारें गिरने के भी आसार हैं.
Share your comments