मौसम (Weather) का मिजाज दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बदला है. राजधानी दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिन से हुई बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को काफी हद तक राहत मिली है. मौसम विभाग (Meterological Department) ने आज भी दिल्ली में बादलों की तेज गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अभी भी बना हुआ है.
जबकि उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश तक एक निम्न स्तर की ट्रफ रेखा देखने को मिल रही है. जिससे अगले कुछ घंटों में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ -साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा यूपी के मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, चंदौसी, एटा, कासगंज, शिकोहाबाद, हाथरस, अलीगढ़ और आस-पास के कई इलाकों में अगले कुछ घंटे में बारिश हो सकती है.ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast) जानते हैं-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और इससे सटे लद्दाख पर बना हुआ है.पंजाब और इससे सटे पाकिस्तान के कुछ हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.एक निम्न दबाव की रेखा पंजाब से लेकर दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश तक फैली हुई है.एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर बिहार और इससे सटे उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल पर बना हुआ है.कर्नाटक तट के पास पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र आंतरिक तमिलनाडु पर बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, केरल और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ हिस्सों में एक या दो तेज बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज और धूल भरी आंधी चल सकती है.आंतरिक तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, पश्चिमी हिमालय और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.
Share your comments