जून माह की शुरुआत हो चुकी है. मौसम के मिजाज में भी लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. कभी धूप के रूप में तो कभी बारिश के रूप में. अगर बात करें राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों कि तो कल ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिली. जिसके चलते तापमान सामान्य से कम बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, 20 जून के बाद से दिल्ली - एनसीआर में दक्षिण पश्चिम मानसून अपनी दस्तक दे देगा. विभाग का कहना है कि जल्द ही दक्षिणी पश्चिमी मानसून (Monsoon) तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और बंगाल की खाड़ी के ज्यादातर हिस्सों की तरफ बढ़ेगा. जिसकी वजह से इन हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड और ओडिशा में हल्की बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
बिहार और इससे सटे उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.पूर्वी लद्दाख के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है.उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है.बंगाल की खाड़ी के मध्य-पूर्वी हिस्सों और इससे सटे उत्तरी अंडमान सागर पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. अनुमान है कि यही सिस्टम अगले 24 घंटों में यह निम्न दबाव का क्षेत्र बन जाएगा.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों के दौरान केरल, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, पूर्वोत्तर भारत और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हुई.आंतरिक तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, विदर्भ और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई. तेलंगाना में एक-दो जगहों पर वर्षा हुई.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पूर्वी भारत, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और केरल में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की उम्मीद है. कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के आसार हैं.कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और गुजरात क्षेत्र में मध्यम बारिश संभव है.मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश और पश्चिमी हिमालयी भागों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड और ओडिशा में हल्की बारिश हो सकती है.
ये खबर भी पढ़ें: फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के रामबाण तरीके, बिना किसी खर्च के ऐसे करें सुरक्षा
Share your comments