Weather in india: इन राज्यों में होगी गर्जन के साथ झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

देश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है. जिससे लोगों को कड़कती गर्मी से काफी राहत मिली है.अगर मौसम विभाग के अनुसार आज की मौसम कि बात करें तो कई राज्यों के कुछ इलाकों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है. जिनमें हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली शामिल है. इसके अलावा अगले कुछ घंटों में हल्की तीव्रता वाली बारिश होनी की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों कि बात करें तो, पूर्वोत्तर भारत, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा आंतरिक महाराष्ट्र, उत्तर राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गर्जना के साथ वर्षा की संभावना है.ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
चक्रवाती तूफान निसर्ग कमजोर होकर निम्न दबाव के क्षेत्र के रूप में बिहार और इससे सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है.हिमाचल प्रदेश और इससे सटे भागों पर पश्चिमी विक्षोभ दिखाई दे रहा है.राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.बंगाल की खाड़ी के मध्य पूर्वी हिस्सों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 48 घंटों में विकसित हो सकता है.

पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
बीते 24 घंटों के दौरान केरल, कोंकण और गोवा, हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई.तटीय कर्नाटक, गुजरात के पूर्वी क्षेत्रों, विदर्भ, दक्षिणी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, दिल्ली-एनसीआर और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली.हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की उम्मीद है. कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का भी अनुमान है.पश्चिमी हिमालय, पंजाब, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश और दक्षिणी राजस्थान में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन भागों में एक-दो स्थानों पर तेज़ बौछारें गिर सकती हैं.उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, आंतरिक महाराष्ट्र, उत्तर राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में गर्जना के साथ हल्की वर्षा हो सकती है.
ये खबर भी पढ़े: ग्रामीण युवा छोटे शहरों में कम लागत में शुरू करें ये उद्योग, होगी अच्छी आमदनी !
English Summary: Weather in india:Thunderstorms will occur with thunder in these states, Meteorological Department issued warning
कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
आप हमें सहयोग जरूर करें (Contribute Now)
Share your comments