मौसम (Weather) का मिजाज हर दिन बदल रहा है, अब तो गर्मी के तेवर पिछले कुछ कम होते नज़र आ रहे हैं. जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है. आज भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एन.सी.आर., हरियाणा, पंजाब और उसके आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अगर बात करें, आने वाले कुछ घंटों की तो असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, तटीय कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast) -
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र उत्तरी पंजाब और इससे सटे पाकिस्तान के हिस्सों पर बना हुआ है.इन हवाओं का एक अन्य क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्र में है.साथ ही चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र असम के पश्चिमी हिस्सों और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है.और एक क्षेत्र श्रीलंका और उसके आस-पास बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिमी राजस्थान से दक्षिण हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और असम होते हुए नागालैंड तक फैली हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड और ओडिशा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है.
जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा और दक्षिण गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
पाठकों तो आज देश के कई राज्यों में बारिश होने के साथ ही खुशनुमा मौसम रहने का अनुमान है. ऐसे में आप चाहें तो घर में पकौड़े बनाकर खाते हुए बारिश के नज़ारे का आनंद ले सकते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि बाहर का खाना कोरोना संक्रमण के समय में उचित नहीं होगा. मौसम की जानकारियों के साथ हम रखते हैं आपकी सेहत का भी ख्याल.. इसलिए प्रतिदिन मौसम से संबंधित हर जानकारी पढ़ने के लिए जुड़ें रहिए कृषि जागरण से ...
Share your comments