मानसून ज्यादातर राज्यों से विदा हो गया है. लेकिन अभी भी कई राज्य हैं जहां आंधी और बारिश आने की संभावना बनी हुई है. मध्य भारत और उत्तर भारत के कई हिस्सों में इन दिनों तेज गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 2 से 5 अक्टूबर के दौरान असम, मेघालय और त्रिपुरा में भारी से अधिक भारी बारिश हो सकती है. जबकि उत्तर पश्चिम भारत में अगले 5 दिनों के दौरान कई हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अगर बात करें, राजधानी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब कि तो वहां मौसम साफ रहेगा और मध्यम गति से हवाएं चलेंगी. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
बंगाल की खाड़ी के उत्तरी मध्य भागों पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अब निम्न दबाव बन गया है और ओडिशा के तटों के करीब आ गया है. बंगाल की खाड़ी के उत्तर और पश्चिम-मध्य भागों पर बने इस सिस्टम से तमिलनाडु के तट तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. गुजरात के पास हवाओं में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई दे रहा है. उत्तर-पश्चिम भारत में उत्तर पश्चिमी दिशा में मध्यम हवाएँ चलनी शुरू हो गई हैं। इससे दिन के तापमान में हल्की वृद्धि जबकि रात के तापमान में कुछ गिरावट शुरू हो गई है.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम पूर्वानुमान
ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों और नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम व त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश बौछारें पड़ने का अनुमान है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उप हिमालयन पश्चिम बंगाल और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. तमिलनाडु, रायलसीमा, कर्नाटक, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश और दक्षिणी गुजरात में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बिहार और दक्षिणी राजस्थान में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। उत्तर-पश्चिमी हवाएँ मध्यम गति से चलती रहेंगी.
Share your comments