आज मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली समेत उत्तर भारत में मौसम साफ रहेगा लेकिन साथ ही उमस का माहौल भी बना रहेगा. इसके साथ ही मानसून की अक्षीय रेखा इस समय राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, गुना और अंबिकापुर होते हुए पश्चिम बंगाल में बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है. वही जम्मू-कश्मीर के पास बने हुए विक्षोभ धीरे-धीरे पूर्वी दिशा में काफी तेजी से आगे जा रहा है. दूसरी ओर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब और हरियाणा के भागों पर बना हुआ है. अगर मध्य भारत में मौसम की बात करें तो यहां पर पहले से ही मानसून प्रभावी है. यहां मध्य प्रदेश के उत्तर पूर्वी हिस्सों पर हवाओं में एक चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है. गुजरात में मानसून को सक्रिय करने वाला सिस्टम चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में उत्तर पूर्वी अरब सागर और दक्षिणी गुजरात पर दिखाई देता है.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों की बात करें तो दक्षिणी कोंकण, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना के इलाकों में, दक्षिणी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगहों पर मूसलाधार वर्षा हुई जिसको रिकॉर्ड दर्ज किया गया. वही गुजरात के सौराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश को दर्ज किया गया है. वही गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश, उत्तरी कर्नाटक, हरियाणा आदि के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बौछारें दर्ज की गई है. अगर पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो ओडिशा और जम्मू-कश्मीर के एक दो स्थानों पर साथ ही बिहार, झारखंड, असम और तमिलनाडु आदि राज्यों के कुछ स्थानों पर हल्की हारिश की संभावना है.
अगले 24 घंटे में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के भीतर दक्षिणी छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के विदर्भ और तेलंगाना से सटे हुए इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. गुजरात, दक्षिण कोंकण, तटीय कर्नाटक और पूर्वोत्तर भारत में कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश हो सकती है. वही ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, तेलंगाना, उत्तरी आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल में कही-कहीं पर वर्षा होने के आसार है. बाकी भागों में छिटपुट वर्षा के आसार है.
Share your comments