देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश ने काफी कहर ढाया हुआ है और पिछले सप्ताह तो बारिश ने लोगों का काफी नुकासान किया है. खासकर किसानों की फसलों का काफी ज्यादा नुकासान हुआ है.IMD ने अपने ताजा अपडेट में मौसम के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि पूर्वोत्तर भारत के नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, ओडिशा, तमिलनाडु और पुडुचेरी जैसे राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में धूप खिली रहेगी.
देश के इन हिस्सों में होगी भारी बारिश
IMD ने कल से ही देश के पूर्वोत्तर राज्यों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है, तो वहीं उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में मध्यम बारिश की आशंका जताई है. दक्षिण भारत के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल में भी हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: पूर्वी भारत में IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल
देश में इस वजह से हो रही है बारिश
IMD ने इस समय देश में हो रही बारिश के बारे में कहा है कि उत्तर प्रदेश और बिहार के ऊपर Cyclonic Circulation बना हुआ है जिसके चलते कई राज्यों में बारिश हो रही है और ये अगले 24 घंटों तक सक्रिय रहेगा.
तापमान में होगा उतार चढ़ाव
मौसम विभाग ने तापमान को लेकर कहा है कि कुछ ही दिनों में सुबह-शाम के ताप में बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे लोगों को हल्की- हल्की सर्दी का एहसास होने लगेगा, तो वहीं धीरे- धीरे दिन भी छोटे होने लगेंगे. आने वाले दिनों 15 दिनों में काफी ज्यादा बदलाव देखने के मिलेगा.
यूपी के मौसम का हाल
यूपी के मौसम की बात की जाए, तो कई इलाकों में कम और कई में ज्यादा बारिश हो रही. हालांकि, आज राजधानी लखनऊ में बारिश होने की संभावना ना के बराबर है. मौसम विभाग की मानें, तो लखनऊ में आज का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 34 डिग्री सेल्सियस के बीज रहेगा.
Share your comments