भारत के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है. इस भीषण गर्मी में बारिश लोगों के लिए वरदान साबित हुई और लोगों को चिपचिपी गर्मी से राहत मिली. जून की शुरुआत भी ठंडे मौसम के साथ हुई. आज शुक्रवार को भी कई राज्यों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
मगर आने वाले दिनों में भीषण गर्मी लोगों को परेशान करने वाली है. कई राज्यों में हीटवेव की शुरुआत भी हो गई है. हालांकि दूसरी ओर देखें तो मानसून की भी जल्द ही एंट्री होने वाली है. ऐसे में चलिए जानते हैं मौसम की ताजा अपडेट...
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम का हाल
अगर बात दिल्ली-एनसीआर के मौसम की करें तो यहां शुक्रवार को हल्की बारिश और आंधी के आसार जताये गए हैं. हालांकि इसके बाद मौसम शुष्क हो जायेगा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जायेगी. आलम ये होगा कि 15 जून तक तापमान 44 से 47 डिग्री तक पहुंच जायेगा. इस दौरान बारिश की भी कोई संभावना नहीं जताई गई है. इसलिए दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी के लिए तैयार हो जाना चाहिए.
बिहार में हीटवेव की संभावना
अगर बात बिहार के मौसम की करें तो राज्यवासियों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. आने वाले दिनों में गर्मी और भी बढ़ने की संभावना जताई गई है. आज के लिए मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों में हीटवेव की संभावना जताते हुए लोगों से बेवजह घर से बाहर निकलने से मना किया है.
ये भी पढ़ें: भारत के इन राज्यों में पड़ सकते हैं ओले, लेकिन राजधानी का मौसम रहेगा सुहावना
पहाड़ी राज्यों के मौसम का हाल
अगर बात पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के मौसम की करें तो यहां बीते दो दिनों से हुई भारी बारिश और आलावृष्टि से अधिकांश इलाकों में तापमान सामान्य से नीचे हो गया है. इससे गर्मी से राहत मिली हुई है. आने वाले दिनों में भी ज्यादातर स्थानों पर बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
इन राज्यों में बरसेंगे बादल
स्काईमेट वेदर की मानें तो शुक्रवार को दक्षिण कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के तटीय भागों, रायलसीमा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
आज शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब के कुछ हिस्सों और राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही धूल भरी आंधी की संभावना है.
इसके अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात के उत्तरी भागों, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र के एक-दो जगहों पर हल्की बरसात के आसार जताये गये हैं.
इसके साथ ही पश्चिमी हिमालय, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
Share your comments