
देश के पहाड़ी इलाकों के साथ अब मैदानी क्षेत्रों में भी तेज बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. यूपी, बिहार, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में जल प्रलय जैसे हालात बनते जा रहे हैं. उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना ने लोगों में दहशत फैला दी है, जहां 7 जवान अभी भी लापता हैं. दक्षिण और पश्चिम भारत में भी मूसलाधार बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने फिर से कई राज्यों के लिए तेज आंधी, भारी बारिश और तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है.
केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में जानकारी दी कि अप्रैल से जुलाई तक देशभर में बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं में 1,626 लोगों की मौत हो चुकी है. आइए जानते हैं, आज आपके शहर में मौसम का हाल कैसा रहेगा.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी दिल्ली में 7 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 48 घंटों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. एनसीआर के इलाकों में भी तेज बारिश का पूर्वानुमान है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली के इलाकों में इसका असर अधिक देखने को मिल सकता है.
उत्तर प्रदेश में मौसम का ताजा अपडेट
उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में 7 अगस्त को भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है. लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. लोगों को सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.
बिहार में बारिश को लेकर क्या है चेतावनी?
बिहार में भी 7 अगस्त को मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है. पटना, रोहतास, गया, औरंगाबाद, कैमूर, सुपौल, अररिया, शिवहर, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और मधुबनी में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. प्रशासन ने लोगों से बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की है.
झारखंड का मौसम कैसा रहेगा?
झारखंड के कई जिलों में आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट है. पलामू, चतरा, गढ़वा, हजारीबाग और लातेहार के अलावा पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा और गुमला जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है. इन क्षेत्रों में जलभराव और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं.
उत्तराखंड और पंजाब में क्या रहेगा मौसम का मिजाज?
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और देहरादून जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है. पंजाब और हरियाणा के उत्तरी इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति भी बन सकती है. उत्तराखंड में बुधवार को 22 सेमी तक बारिश दर्ज की गई है, और अगले कुछ दिनों में और ज्यादा बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश में मौसम कैसा रहेगा?
मध्य प्रदेश में आज 7 अगस्त को 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है. शिवपुरी, मोरेना, सागर, भोपाल, भिंड, विदिशा, रायसेन, अशोकनगर, सीहोर, होशंगाबाद, छतरपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश के आसार हैं. साथ ही गुना, ग्वालियर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
Share your comments