
Weather Alert: देश के अलग-अलग हिस्सों में एक बार फिर से मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 10 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. साथ ही, कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. खासतौर पर उत्तराखंड, हिमाचल, बिहार, केरल और असम जैसे राज्यों में अगले हफ्ते तेज बारिश की संभावना है और कुछ क्षेत्रों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.
ऐसे में भारतीय मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है. यहां जानें अपने शहर के मौसम का हाल
10 अगस्त तक इन राज्यों में होगी बारिश
IMD के अनुसार, उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 5 से 10 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. 5 अगस्त को इन राज्यों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. अगले एक हफ्ते तक गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी.
बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में भी 5 से 10 अगस्त तक अच्छी बारिश की उम्मीद है. कुछ जगहों पर बहुत भारी वर्षा हो सकती है, खासतौर पर 7 और 8 अगस्त को. अगले 5 दिन गरज-चमक के साथ बारिश होगी. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 5 से 10 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. 7 और 8 अगस्त को कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है.
इन राज्यों में चलेगी तेज हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में 5 से 10 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है. 5 और 6 अगस्त को केरल और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में बहुत भारी वर्षा हो सकती है. साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं. साथ ही, 6 से 8 अगस्त के बीच महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश होगी. मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.
Share your comments