IMD Weather Update: आज यानी 15 अगस्त 2024 को पूरा भारत 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है, जिसे लेकर देश में कई दिनों से काफी तैयारियां ले चल रही है. बता दें, इस स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. आज पीएम मोदी को सुनने के लिए देशभर के लोग आने वाले हैं. ऐसे में दिल्ली का मौसम 15 अगस्त को कैसा रहने वाला है, सभी के लिए जानना बेहद जरूरी हो गया है. लगभग पिछले एक हफ्ते से राजधानी में जमकर बारिश हो रही है, जिस वजह से यातायात समेत कई चीजों से लोगों को परेशानी हो रही है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें आज के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है?
उत्तर-पश्चिम भारत
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक रूप से हल्की/मध्यम वर्षा हो सकती है. इसके अलावा, अगले 4 से 5 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिटपुट से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए दिल्ली में 'येलो अलर्ट' जारी किया है. आज पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में छिटपुट से लेकर भारी बारिश हो सकती है. वहीं 15-16 अगस्त के दौरान जम्मू संभाग, 15 से 18 अगस्त के दौरान हिमाचल प्रदेश, 15 से 20 अगस्त के दौरान उत्तराखंड, 16 से 20 अगस्त के दौरान उत्तर प्रदेश और 15 से 17 अगस्त को पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है.
पश्चिम और मध्य भारत
आईएमडी के अनुसार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा और गुजरात के अलग-अलग स्थानों पर व्यापक रूप से हल्की/मध्यम बरसात हो सकती है. वहीं विदर्भ, सौराष्ट्र और कच्छ में छिटपुट से लेकर भारी बारिश होने की चेतावनी है. इस सप्ताह के दौरान मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, आज पश्चिमी मध्य प्रदेश, 15,18-20 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश और अगले 7 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा होने की संभावना है.
पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी भारत में व्यापक रूप से हल्की/मध्यम वर्षा होनेकी उम्मीद है. इस सप्ताह के दौरान पूर्वोत्तर भारत में छिटपुट से लेकर भारी भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के अनुसार 15 से 17 अगस्त के दौरान ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. 19 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश, 15, 19 और 20 को असम और मेघालय, 15-16 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 15 और 18 अगस्त को पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और अगले 7 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बादल बरसने की संभवाना है. 16-17 अगस्त को पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत
मौसम विभाग के अनुसार, केरल, लक्षद्वीप और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में व्यापक रूप से हल्की/मध्यम वर्षा हो सकती है. इस सप्ताह के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना और तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, 16-17 अगस्त को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, 15 से 18 अगस्त के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, 16 से 18 अगस्त के दौरान केरल और 15 से 18 अगस्त के दौरान लक्षद्वीप में भारी बारिश हो सकती है. आज केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट से लेकर बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है.
Share your comments