देश के कई इलाकों में काफी गर्मी पड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो रही है. वहीं आज बिहार राज्य के बाढ़ से प्रभावित इलाकों में केंद्रीय टीम विजिट करेगी.
इसके अलावा, मौसम विभाग ने 7 से 9 सितंबर के बीच उत्तर -पश्चिमी भारत के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जतायी है.वहीं मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल और राजस्थान में आंधी -तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है.
अगर बात करें, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वांनुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
मानसून की ट्रफ रेखा बीकानेर, ग्वालियर, पटना, डाल्टनगंज और फिर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर से गुजर रही है.
-
कच्छ और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
-
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है, जिसके प्रभाव में अगले 24 घंटों के दौरान कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है.
-
एक विंडशियर जॉन लगभग 15 डिग्री देशांतर के साथ समुद्र तल से 5.8 और 7.6 किमी के बीच चल रहा है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों और मध्य प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, आंतरिक ओडिशा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वोत्तर राजस्थान और तमिलनाडु के अंदरूनी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
Share your comments